प्रिय दोस्तों, इस नेटवर्क एजुकेशन के तहत मै अपने छात्र समय का और अपने जैसे लाखों मिडिल वर्ग के छात्र-छात्राओं का एक सपना साकार करना चाहता हूँ| जब मैं 1997-2000 मे ग्रेजुएशन कर रहा था तब से लेकर आज तक हमारे यहाँ Part-Time job की सुविधा नही है| मैं जब दिल्ली 2001 में पढाई करने गया था तो मेरे कंप्यूटर क्लास मे जितने भी वंहा के छात्र थे उनमे से 60% कोई न कोई Part-Time job की मदद से अपने पढाई का खर्च निकालते थे, जिससे उनके माता-पिता का आर्थिक बोझ कम हो जाता था और छात्र भी अपनी पढाई आसानी से पूरी कर लेते थे| हमारे यहाँ आज भी Part-Time job के नाम पर केवल Tuition पढ़ाने की सुविधा है जिसमे हम ना ही Professional बन पाते है न ही हम मे कोई Communication Skill ही सही हो पता है|
हमारा नेटवर्क एजुकेशन और सारे नेटवर्क बिज़नेस की तरह ये नही कहता की ये आपको करोड़ या लाख रूपये की कमाई देगा, हमारा कहना ये है की अगर आप रोज 1 घंटे किसी भी समय अपने ग्रुप के दोस्तों का सही मार्गदर्शन करेंगे तो आप अपने पढाई का खर्च निकाल सकते हैं| इसकी विशेष जानकारी के लिए आप हमारे किसी भी GSDF Warrior से बात कर सकते या हमारे दिए गए फ़ोन पर बात कर सकते हैं| धन्यवाद
Copyright © gsdftrust.org. All Rights Reserved.
Designed by Fusion Technology